गलवान पोस्ट से बढ़ीं ऋचा चड्ढा की मुश्किलें, यूजर्स ने की ‘फुकरे 3’ के बहिष्कार की मांग
ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना को लेकर एक बयान दिया था और इसी वजह से वह विवादों में हैं। इस पोस्ट के कारण ऋचा ट्रोल हो गई हैं। बढ़ते विवाद की वजह से उन्होंने माफी मांग ली थी और ट्वीट को डिलीट कर दिया था। इस बीच सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट फुकरे 3’ ट्रेंड करने लगा है।
‘फुकरे 3’ को लेकर प्रशंसकों में रोष
ऋचा के माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया में ‘बॉयकॉट फुकरे 3’ का ट्रेड शुरू हो गया है। एक यूजर ने कहा, ‘फुकरे 3′ का इंतजार कर रहे हैं और फ्लॉप एक्ट्रेस का बायकॉट करने वाले हैं। हमारी सेना का सम्मान नहीं है।’ एक अन्य ने कहा, ‘आप जैसे लोग हमारी भारतीय सेना के सामने कुछ भी नहीं हैं। आप जैसे लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। तुम्हे शर्म आनी चाहिए।’ तीसरे ने कहा, ‘बॉयकॉट जारी रहेगा, अब ‘फुकरे 3.’ भारतीय सेना का अपमान करने पर सजा मिलनी चाहिए। बॉलीवुड ने हमारी संस्कृति खो दी है। बहिष्कार जरूरी है।’
एक्ट्रेस चड्ढा ने मांगी माफी
ऋचा ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि मेरा इरादा ट्वीट से सेना का अपमान करने का नहीं था। मेरे 3 शब्दों को विवाद में घसीटा गया। क्षमा करें अगर किसी को बुरा लगा हो। उन्होंने कहा कि मेरे दादा खुद सेना में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे। भारत-चीन युद्ध के दौरान उन्हें पैर में गोली लगी थी। मेरे मामा भी पैराट्रूपर थे और यह मेरे खून में है। अगर सेना में कोई शहीद होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है। सेना में कोई घायल भी हो जाए तो दर्द होता है। यह मेरे लिए भावनात्मक मसला है।
FWICE ने की ऋचा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने महाराष्ट्र सरकार से ऋचा मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की है। FWICE ने कहा कि ऋचा का पोस्ट गैर-जिम्मेदाराना था। वह ऋचा से बिना शर्त माफी मांगने की अपील करते हैं और चाहते हैं कि फिल्म उद्योग से जुड़े लोग आगे आएं और ऋचा के व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें। इतना ही नहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ऋचा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।