Ghaziabad
शुक्रवार वसुंधरा में विद्या बाल भवन स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा निकाला जाएगा G20 जागरूकता मार्च
गाज़ियाबाद: वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा कल वसुंधरा में जी-20 जागरूकता मार्च निकाला जाएगा। यह जागरूकता मार्च इंदिरापुरम थाने से शुरू होकर सेक्टर-17 मार्केट पर समाप्त होगा। इस मार्च में सिटी मजिस्ट्रेट, गंभीर सिंह , निखिल चक्रवर्ती ,एसडीएम गाजियाबाद, स्वतंत्र कुमार सिंह , एसीपी, इंदिरापुरम, संजीव शर्मा , जिलाध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद, पप्पू पहलवान महामंत्री, भाजपा गाजियाबाद, विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतवीर शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इस जागरूकता मार्च में विद्यार्थियों द्वारा 20 देशों के झंडे, कराटे व स्केटिंग का प्रोग्राम और मार्च पास्ट किया जाएगा।
इस जागरूकता मार्च का मेन उद्देश्य वसुंधरा के लोगों को G20 सम्मिट के बारे में जागरूक करना हैं।