मोदीनगर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग को फायर विभाग ने बुझाया
गाजियाबाद: 4 नवंबर की देर रात 10.53 पर जनपद ग़ाज़ियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली से फायर स्टेशन मोदीनगर पर सूचना मिली कि सिखेड़ा रोड इंडस्ट्रियल एरिया मोदीनगर गाजियाबाद में किसी केमिकल फैक्ट्री में आग लगी हुई है। जिसकी सूचना पर फायर स्टेशन मोदीनगर से 02 फायर टैंकर सहित एफएसएसओ (fsso) अपनी टीम के साथ आग बुझाने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर पहुँच कर उन्होंने देखा की पैराबोलिक लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई थी, जिसके मालिक भारत सिंघल है।
मौके की नजाकत भांप कर फायर यूनिट ने तत्काल हौज पाइप फैलाकर, फोम का प्रयोग कर आग को बुझाना शुरू किया। लेकिन आग की अधिकता को देखते हुए गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, आग की तीव्रता और अधिकता के कारण 02 फायर टेंडर फायर स्टेशन कोतवाली से, 01 फायर टेंडर फायर स्टेशन साहिबाबाद से एवं 01 फायर टेंडर फायर फायर स्टेशन वैशाली से घटना स्थल पर पहुंचे।
राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के कुशल नेतृत्व में विभाग के जांबाजों ने काफी संघर्ष के बाद आग काबू पाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया और नुकसान को कम करने का कारगर प्रयास किया। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी फायर टेंडरों ने अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया।