नसबंदी पखवाड़ा : जनसंख्या नियंत्रण करने के उद्देश्य से परिवार नियोजन जागरूक अभियान
गाजियाबाद: नसबंदी पखवाड़ा के तहत सीएचसी डासना में तेजी से जनता को जागरूक किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण करने के उद्देश्य से परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाकर लोगों को नसबंदी कराने के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनता को जागरूक करने का कार्य करने के अलावा नसबंदी कराने वाले महिला व पुरुष को तीन हजार रुपये की धनराशि और प्रेरक को 400 के तौर पर धनराशि दी जा रही है।
सीएचसी प्रभारी डॉ भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है परमानेंट मेथड ऑफ़ फैमिली प्लानिंग के तहत डासना सीएचसी में जिसमें 60 महिला और दो पुरुष द्वारा नसबंदी करा कर परिवार नियोजन कार्यक्रम में भागीदार बने हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम में नसबंदी कराने वाले शख्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी या नुकसान नहीं होता। इसी उद्देश्य के चलते लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी है।