फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज अख्तर पाशा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार हैं। ये गैंग बीमा और लोन के नाम पर अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।
ADCP ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ये फर्जी कॉल सेंटर साहिबाबाद थाना क्षेत्र के DLF इलाके में चल रहा था। पुलिस ने यहां से छापा मारकर परवेज अख्तर पाशा, अमन, सौरभ और विनोद अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। विनोद और अमन दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों से 13 मोबाइल, 4 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 6 आधार कार्ड, 20 डाटा शीट रिकवर हुई हैं। ये गैंग फॉटोशॉप से आधार कार्ड समेत अन्य फर्जी आईडी प्रूफ तैयार करता है। इस आईडी से फिर मोबाइल सिम लिए जाते हैं और उसी के जरिये फर्जी बैंक खाते खुलवाए जाते हैं। इसके बाद एक मोबाइल नंबर की सीरीज टारगेट करके ये गैंग लोगों को कॉल करता है। बैंक लोन उपलब्ध कराने और सस्ती पॉलिसी का झांसा देकर ये गैंग लोगों से रकम ऐंठता है।
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने अब तक कई करोड़ रुपए की ठगी की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। ओवैसी की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज पाशा पर पूर्व में फायरिंग करने का एक केस दर्ज है।
महानगर अध्यक्षए आईएमआईएम पंडित मनमोहन झा गामा का कहना है कि परवेज पाशा एआईएमआईएम के किसी पद पर नही है एवं अमरोहा में मुझ पर जानलेवा हमला इसके द्वारा करने की खबर राष्ट्रीय अध्यक्ष को हुआ तभी उन्होंने इसे पार्टी की सदस्यता समाप्त करने एवं इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति दी एवं उन्होंने कहा की अपराधी प्रवृति के लोग एआईएमआईएम का कार्यकर्ता नही हो सकता।