एनवायरमेंट क्लब ने वन विभाग के साथ मनाया विश्व वन्यजीव दिवस

मुरादनगर: एनवायरमेंट क्लब ग़ाज़ियाबाद और वन विभाग ग़ाज़ियाबाद ने संयुक्त रूप से विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर छोटा हरिद्वार, मुरादनगर गंगनहर पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आमजनों को वन्यजीवों की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
क्लब सदस्यों ने शेर, जेबरा, हाथी, भालू, मोर, हिरण आदि की वेशभूषा में लोगों को पृथ्वी पर वन्यजीवों की महत्वता बतायी। गंगनहर आए हुए लोगों को जागरूक किया गया कि जब वो वन्य क्षेत्र से निकलें तो चलती गाड़ी से कुछ भी खाने का या प्लास्टिक आदि कूड़ा बाहर ना फेंकें क्योंकि ऐसा करने पर वन्यजीवों को लगता है कि हमने उनके कुछ खाने के लिए फेंका है और जैसे ही वो उसे पकड़ने के लिए रोड़ पर आते हैं पीछे से आती हुई तेज रफ़्तार कार से टक्कर लगने से उनकी मौत हो जाती है, वर्षभर में केवल भारत में ही हज़ारों वन्यजीवों की मौत इसी प्रकार हो रही है। वहीं लोगों से अपील की गई कि जिन जानवरों को मारकर उनकी खाल से स्वेटर, शॉल और जूते आदि बनाए जाते हैं ऐसी कंपनियों और उत्पादों का भी बहिष्कार करें। लोगों से अपील की गई कि जंगलों को साफ़ रखें और पेड़ों को अधिक से अधिक लगाए। कार्यक्रम के दौरान एक जागरूकता पदयात्रा भी आयोजित की गई जिसमें जाग जाओ धरतीवालों जाग जाओ वन्यजीवों को बचाओ, धरतीमाता करे पुकार वन्यजीवों का मत करो संहार, मत लो तुम पेड़ों की जान धरती होगी रेगिस्तान जैसे अनेकों नारों से जागरूकता फैलायी गई।

कार्यक्रम के समापन पर नहर के किनारे क्लब टीम व वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों की वेशभूषा धारण किये हुए क्लब सदस्यों के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया, जिसमें मुख्य रूप से क़रीब 20 किलो प्लास्टिक कूड़ा साफ़ किया गया, जिसे इसके माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि हमें अपनी प्रकृति को साफ़ सुथरा रखना है ताकि मनुष्य और वन्यजीवों में संतुलन बना रहे।
वन विभाग के मोदीनगर रेंज के रेंज अधिकारी अमित सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का वन्यजीव संरक्षण जैसे संजीदे व गंभीर मुद्दे पर आगे आना अति आवश्यक है, हम सभी को व्यक्तिगत प्रयासों से दैनिक गतिविधियों में कैसे हम पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु कार्य कर सकते हैं इस पर विचार और कार्य करना होगा। उन्होंने क्लब के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना भी की और विश्व वन्यजीव दिवस 2025 की थीम वन्यजीव संरक्षण वित्त पर प्रकाश भी डाला।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने वन्यजीव के संरक्षण और सुरक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, मोदीनगर वन रेंज अधिकारी अमित सिंह, टीम के कार्यक्रम प्रमुख मनीष राठौर, महेंद्र, संजीव, उत्कर्ष, कृष्णन, अंकित, आँचल दीपांशु वशिष्ठ, शिवेश, सितांशु, सुमित, आयुषी, आनंद, निधि, कनुप्रिया, पूजा, दीपक, सौरभ समेत अन्य कई टीम क्लब सदस्य व वन विभाग टीम मौजूद रही।