ई रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल; 25 लाख रुपए से भरा बैग पुलिस को सौंपा
गाजियाबाद: ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद पुत्र पीरु खान निवासी किदवई नगर मक्का मस्जिद के सामने थाना मोदीनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद में अपनी ई रिक्शा से भाड़ा लेकर हापुड़ रोड बम्बे से तिबड़ा रोड की तरफ जा रहा था तो तिबड़ा रोड बम्बे के किनारे पड़े एक लावारिस थेले पर उसकी नजर गई। आस मोहम्मद ने जब थेला उठाया तो देखा उसमें उसे नोटोंका आभाष हुआ ओर थैला लेकर अपने साथी सरफराज अली पुत्र जुबेर अली को जानकारी दी तो दोनों लोग थैला लेकर थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को पूरे घटनाक्रम बताया तथा तथा थैले को नियमानुसार सभी लोगों की उपस्थिति में देखा गया तो थैले में ₹500 के नोटों की 50 गाड़ियां करीब 2500,000 (पच्चीस लाख) रुपए थे।
उपरोक्त ई रिक्शा चालक को उत्साहवर्धन हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। वास्तव में आस मोहम्मद द्वारा किया गया कार्य समाज के लिए प्रेरणा है।
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार के मुताबिक आस मोहम्मद ने ईमानदार नागरिक की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा हुआ बैग थाने में जमा कराया, जिसमें लगभग ढ़ाई लाख रुपए थे। अब पुलिस ने बैंक को लावारिस में जमा कर लिया है। आस मोहम्मद का डीसीपी ग्रामीण कार्यालय में सम्मान भी किया गया है। बैग के संबंध में जैसे भी कोई सूचना आती है तो उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।