
गाजियाबाद: दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, मेरठ रोड में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी ने संस्थान के गाजियाबाद, देहरादून, गुरुग्राम व फरीदाबाद में स्थित विद्यालयों के शिक्षकों को उनकी सराहनीय सेवाओं को सम्मानित करने के लिए वार्षिक शिक्षक पुरस्कार समारोह की मेजबानी की।
इस कार्यक्रम में डीपीएसजी सोसाइटी के चेयरमैन ओम पाठक, दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी के प्रबंधन सदस्य और डीपीएसजी समूह के स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को क्रमशः 25 वर्ष और 15 वर्ष की समर्पित सेवा के लिए स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया जाता है।


इस शैक्षणिक वर्ष में 23 शिक्षकों को रजत पदक से सम्मानित किया गया इस प्रकार हैं –
डीपीएसजीएम मेरठ रोड के 9 शिक्षक – पूनम गोयल (टीजीटी), मोहित सरस (पीजीटी), शालिनी शर्मा (टीजीटी), बबिता गुप्ता (पीआरटी), प्रज्ञा तिवारी (पीआरटी), शैफाली साहनी(पीआरटी), अंजलि मित्तल (पीआरटी), बकुल सिंह(पीआरटी), नीरजा सिंह (टीजीटी)
डीपीएसजी वसुंधरा के 6 शिक्षक -विजय बहादुर सिंह (पीजीटी), रितु सहगल (एच0 एम0 सेकंड्री विंग), सुदेशना नाथ (पीजीटी), वीरेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा(सीनियर टेक्नीशियन आईटी इन्फ्रा) , सजल नंदी(पीआरटी), विवेक कुमार (टीजीटी)
डीपीएसजी पालम विहार के 7 शिक्षक – मोनिका यादव (पीजीटी), सीमा सिंह (टीजीटी). सुश्री पूनम कटोच (पीआरटी), सीमा डबास(पीआरटी), मनीषा अग्रवाल (एडमिन एफ ओई), शिल्पी भारद्वाज (पीआरटी), अनीता यादव (पीआरटी)
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के 1 शिक्षक – शैलेन्द्र शर्मा (असिस्टेंट अकेडमिक एंड एग्जाम)


पुरस्कार विजेताओं के परिवार भी समारोह के हिस्सा थे। डीपीएसजी सोसाएटी के कार्यालय व विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत भव्य शानदार कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, डीपीएसजी सोसाइटी के चेयरमैन ओम पाठक, ने बच्चों को तैयार करने में शिक्षकों के समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें शिक्षा प्रणाली के बदलते प्रतिमानों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कौशल आधारित शिक्षा और व्यक्तिगत शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया।

डीपीएसजीएम मेरठ रोड की प्रधानाचार्या कैप्टन(डॉ) दिनिशा भारद्वाज सिंह ने युवा मस्तिष्क को ढालने में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि डीपीएसजी समूह के स्कूलों में शिक्षकों की अंतर्दृष्टि, समर्पण और जिम्मेदारी की भावना वास्तव में उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।