जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में लता मंगेशकर के नाम पर किया बाल पुस्तकालय का उदघाटन

मेरठ: प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भारत रत्न लता मंगेशकर बाल पुस्तकालय का उदघाटन फीता काटकर किया। प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव एवं लता मंगेशकर आर्काइव के संस्थापक गौरव शर्मा के संयुक्त प्रयासों से लता जी के सम्मानार्थ पुस्तकालय का निर्माण कराया गया। इस पुस्तकालय में करीब ढाई हजार किताबें मौजूद हैं। पिछले दिनों अयोध्या के एक चौक का नाम लता मंगेशकर जी के नाम पर रखा गया है। यहां 14 टन वजनी वीणा लगाई गई है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर रजपुरा प्राथमिक विद्यालय के पुस्तकालय का नाम लता जी के नाम पर रखा गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लता जी को सम्मान देने का ये एक अच्छा प्रयास है। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का भ्रमण किया और एकत्रित पुस्तकों को देखकर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने पूरे स्कूल परिसर को देखा। यहां की व्यवस्थाएं देखकर वे बेहद खुश हुए।



प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने लता जी के जीवन संघर्ष एवं उपलब्धियों को बच्चों के मध्य रखा एवं उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की बात कही। लता मंगेशकर आर्काइव से गौरव शर्मा ने लता जी से संबंधित साहित्य पुस्तकालय को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन दुष्यंत भारद्वाज द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। निशा शर्मा, राखी, अर्पिता, रत्नेश वर्मा, अनु, सनोवर, कविता, पूजा इत्यादि का सहयोग रहा।


इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कमलराज सिंह, रोटरी क्लब से ठाकुर प्रतीश सिंह, ग्राम प्रधान विकास कुमार आदि मौजूद रहे।