Meerut
जिलाधिकारी ने सेन्ट जोसफ गर्ल्स इंटर कॉलिज सरधना की छात्रा को किया सम्मानित
मेरठ: आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सेन्ट जोसफ गर्ल्स इंटर कॉलिज सरधना की कक्षा-9 की छात्रा छवि सोम को सम्मानित किया गया। छवि सोम ने 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022-23 में विद्यालय स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर तथा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छवि सोम का प्रोजेक्ट दूब घास से कागज का निर्माण करना है जिसे अब राष्ट्रीय स्तर के लिए स्वीकार कर लिया गया है जिसका प्रदर्शन दिनांक 27 जनवरी 2023 को गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।