आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक

मेरठ: आयुुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मण्डल सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में उद्यमियों एवं उद्यमी संगठनों की समस्याओं को आयुक्त महोदया द्वारा विस्तार से सुना गया एवं उसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये गये। आयुक्त ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर किया जायेगा।
बैठक में लघु उद्योग भारती द्वारा हाईवे 709बी दिल्ली रोड बडौत पर लघु उद्योगो के सामने निर्मित नाले का प्रारूप हाईवे निर्माण प्रक्रिया में प्राधिकरण की साईट पर प्रदत्त व दर्शाये गये नाले के अनुरूप न होकर नाले को एक अलग प्रारूप में बना दिया गया है जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, से अवगत कराया जिस पर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में 40 फीट से कम चौडाई वाली सड़को को 40 फीट करना, मेरठ महायोजना द्वारा 2021 में चिन्हित औद्योगिक भू उपयोग में जिन जगहो पर पहुंच माdर्ग 40 फीट चौडा है लेकिन वह किसी भी स्वीकृत तल पर मानचित्र का हिस्सा नहीं है ऐसे मार्गों को चिन्हित कर निर्मित किये जाने के संबंध में आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन स्थानो पर अतिक्रमण हो रहा है उनको चिन्हित करें तथा नक्शा बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में मेरठ महायोजना 2031 का विश्लेषण करने के लिए जनसाधारण की एक समिति का गठन किये जाने, मै0 रावल इंडस्ट्रीज उद्योगपुरम मेरठ द्वारा विद्युत मीटर के धीमा चलने के संबंध में विद्युत विभाग द्वारा अधिक पैनल्टी वसूलने, नोएडा औद्योगिक संगठनो द्वारा भूखंड का ट्रांसफर कराने पर छूट प्राप्ति के संबंध में, लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर द्वारा औद्योगिक विकास हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा यूपीसीडा के माध्यम से नये औद्योगिक क्षेत्र की मांग, जनपद हापुड में स्थित मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाली सडक का चौडीकरण कराये जाने, एफसीआई गोदाम के समीप 200 मीटर की सडक के पुर्ननिर्माण की मांग आदि विषयो पर विस्तार से चर्चा की गयी जिस पर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सचिव एमडीए चन्द्रपाल तिवारी सहित मण्डल के समस्त जनपदों के उद्यमियों, उद्यमी संगठनों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।