जिलाधिकारी ने लांच किया मेरी गुठली मेरा पेड अभियान का लोगो

मेरठ: आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा एनवायरमेंट क्लब के मेरी गुठली मेरा पेड़ अभियान जो वन विभाग के सहयोग से चलाया जाता है का शुभारंभ अपने आवास पर किया गया। यह अभियान कचरे से कंचन पद्धति पर आधारित और समर्पित है। जिसमें क्लब द्वारा लोगों से यह अपील की गई कि वें आम और जामुन को खाने के बाद उनकी गुठलियों को फेंकने के बजाय क्लब द्वारा मेरठ में बनाए गए गुठली केंद्रों पर जमा कराएं। केंद्रों का सही पता जानने के लिए क्लब के नंबर 9457950841 पर फोन जरूर किया जाए। माधवपुरम दिल्ली रोड़, किशनपुरा बागपत रोड़, मोदीपुरम, रोहटा रोड़, ईशापुरम मवाना रोड़ और शास्त्रीनगर स्थित गुठली केंद्रों पर 18 अगस्त 2023 तक जमा कराएं।
शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी व उप वन निदेशक अंशु चावला द्वारा क्लब टीम सहित अभियान का लोगो लांच किया गया। जिलाधिकारी ने अभियान की सराहना करते हुए मेरठवासियों से अपील भी की वे क्लब के गुठली केंद्रों पर गुठलियां जमा करा इस अभिनव प्रयास का हिस्सा बनें। अभियान के समापन पर एकत्रित हुई सभी गुठलियों को वन विभाग को सौंपा जाता है, इसके बाद उन गुठलियों से पौधे उगाए जाते हैं। पिछले 2 वर्ष से लगातार क्लब वन विभाग के सहयोग से जिन गुठलियों से पौधे उगाता है उन्हीं को अपने पौधारोपण अभियान में रोपित भी करता है।

इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की जाती है कि किस प्रकार हम कचरे को कंचन में तब्दील कर सकते हैं। जिन गुठलियों को अक्सर हम कूड़ा समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं उनसे कंचन (सोना) यानी पौधों को उगाया जा सकता है और यही पेड़-पौधे आज के समय में सोने के समान हैं। इस अवसर पर आज क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, प्रतीक शर्मा, चक्षु पांडे, अनिरुद्ध, हरमेश, अमराह, हर्षित, गोविंद, हिमांशु मौजूद रहे।