जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया राज्य स्तरीय तैराकी/टेबुल-टेनिस महिला खेल समारोह की प्रतियोगिता का उद्घाटन

मेरठ: खेल विभाग, उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा 18 – 19 सितम्बर तक राज्य स्तरीय तैराकी /टेबुल-टेनिस महिला खेल समारोह की प्रतियोगिता कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम मेरठ में आयोजित की जा रही है जिसका उद्घाटन आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 09 मण्डलों के खिलाड़ियों में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के साथ टेबुल टेनिस खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न मण्डलों से आये महिला खिलाडियों को उत्कृष्ठ खेल प्रर्दशन के साथ विजयी होने का आर्शीवाद दिया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बाहर से आये निपुण निर्णायक तैराकी में राकेश कुमार यादव, कौडाधिकारी, मथुरा एवं आनन्द कुमार श्रीवास्तव, उपक्रीड़ाधिकारी, लखनऊ तथा टेबुल टेनिस में धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम कीडाधिकारी, रायबरेली एवं कुमार त्यागी, उपक्रीडाधिकारी,शामली, प्रकाश अवस्थी, चंचल कुमार भट्टाचार्य, अरुणा श्री अभिषेक एवं पराग आदि रहे।



इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह यादव, जय प्रकाश यादव, उपक्रीड़ाधिकारी एवं गजेन्द्र पहलवान, अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक तथा अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक अप्पारा, शूटिंग निर्मला देवी, जिम्नास्टिक नेहा वुशू, अशुं बालीबाल, ललित पंत फुटबाल भूपेश हाकी, सन्दीप, भारोत्तोलन, गौरव त्यागी एथले (खेलो इंडिया) आदि एवं समस्त टीम मैनेजर खिलाडी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

योगेन्द्र पाल सिंह, प्र० क्षेत्रीय कीडाधिकारी, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे समस्त खिलाडी निर्णायकगण का मेरठ आगमन पर आभार प्रकट किया गया।