दीक्षा शर्मा, डीसीपी ट्रांस हिंडन
गाजियाबाद : गाजियाबाद को दिल्ली के लुटेरों ने अपना टारगेट वाला अड्डा बना लिया है। यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है। पुलिस ने वसीम और इमरान नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं। इनका साथी अशफाक फरार है। 11 फरवरी को आरोपियों ने एक स्क्रैप कारोबारी से 50 हजार की लूटपाट की वारदात अंजाम दी थी। मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी दिल्ली से गाजियाबाद में सिर्फ लूटपाट करने के लिए आते थे। पहले भी इनका सरगना 30 वारदात अंजाम दे चुका है।
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है। 11 तारीख को पुलिस को एक सूचना मिली थी जब एक स्क्रैप कारोबारी ऑफिस से अपनी गाड़ी में अपने घर जा रहा था। उसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रुकवा कर लूटपाट की वारदात अंजाम दी थी। 5 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी चेक किए जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को वसीम और इमरान नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है। इनका साथी अशफाक फरार है
पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और इनका सरगना अशफाक भी दिल्ली का रहने वाला है। आरोपियों को पता था कि मुजफ्फरनगर से स्क्रैप कारोबारी समय-समय पर लाखों रुपए की नकदी लेकर गाजियाबाद आता है। एक स्कूटी के जरिए आरोपियों ने पूरे इलाके में पहले से रेकी की थी जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को पता चला है कि दिल्ली में रहने वाले आरोपी गाजियाबाद में वारदात अंजाम देने के लिए आते हैं। गाजियाबाद को आरोपियों ने अपना सॉफ्ट टारगेट बना रखा है। इनका सरगना साथी इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में 30 से ज्यादा वारदात अंजाम दे चुका है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दिल्ली पुलिस को भी उसकी जानकारी दी गई है।