खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला, पानी की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन

गाजियाबाद: आज खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन (केआरए) का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को 20 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।
केआरए के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि 15 जून को खोड़ा कॉलोनी से लखनऊ साइकिल यात्रा के दौरान 17 जून रात 1:30 बजे अमरोहा में गाजियाबाद एसडीएम एवं एसीपी और अमरोहा के एसडीएम एवं लोकल प्रशासन द्वारा उनकी साइकिल यात्रा को रोक दिया गया था। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया गया है और 19 तारीख को उनकी बैठक उनके साथ होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि एक से डेढ़ महीने के अंदर पानी का टेंडर हो जाएगा और 18 से 20 महीने में पानी का कार्य खोड़ा में शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, बस मुख्य सचिव द्वारा बजट को पास करना बाकी है।


केआरए के सलाहकार अमरचंद ठेकेदार ने कहा कि अब केवल काम ही दिखाई देना चाहिए, आश्वासन से काम नहीं चलेगा। उपाध्यक्ष मनोहर दत्त देवतल्ला ने कहा कि दीपक जोशी के नेतृत्व में पिछले 7 साल से लड़ी जा रही यह लड़ाई अब सफल होती दिखाई दे रही है। महासचिव बिशन सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जो काम करना चाहिए था, वह काम केआरए के अध्यक्ष दिन-रात कर रहे हैं।
संरक्षक हंसा दत्त बेलवाल ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष बृजमोहन गोसाई, वार्ड 30 के अध्यक्ष गोपाल पांडे, सचिव अमर सिंह, पदम सिंह, वार्ड 23 के अध्यक्ष ललित रावत, जगदीश देवतल्ला, श्याम सुंदर तिवारी, कोषाध्यक्ष ललित मिश्रा, सचिव उमेश सिंह सतपाल, लक्ष्मण रावत, हेमंत, उपाध्यक्ष रविकांत भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुबला सलूजा, समाजसेवी कविता करगेती, जगदीश भट्ट, अनिल ध्यानी, केशव राम, पनी राम, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।



