G-20 के रूट पर हुई साज सज्जा एवं लाइटिंग का महापौर सुनीता दयाल ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद: दिल्ली में होने वाले G-20 सम्मेलन में गाजियाबाद एयर फोर्स स्टेशन से एलिवेटेड होते हुए अथितिगण दिल्ली कार्यक्रम में जाएंगे जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त रूट पर सड़क निर्माण,अदभुत पेंटिंग, डिवाइडर रंगाई,पेड़ो की छटाई, तिरंगा लाइट, वेलकम लाइट, बटरफ्लाई लाइट,साफ सफाई,G-20 के स्लोगन आदि कार्य किये गए।
महापौर सुनीता दयाल ने आज अधिकारियों संग निरीक्षण किया, जिसमे महापौर ने देखा की नगर निगम के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है। जिसकी दो दिन पहले गाजियाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री ने भी तिरंगा लाइट की तारीफ की है।

महापौर ने पूरे रूट पर स्वयं जाकर देखा कि किसी प्रकार की कोई कमी तो नही है। जिसमे कई स्थानों पर लाइट बंद मिली, एवं एयर फोर्स स्टेशन के बाहर गोल चक्कर पर अंधेरा था तो महापौर ने कलरफुल लाइट लगाने के निर्देश दिए जिसमे प्रकाश प्रभारी द्वारा तत्काल कलरफुल लाइट मंगाई गई।

पूर्व में महापौर द्वारा ही पूरे रूठ पर तिरंगा लाइट लगाने के निर्देश दिए गए थे जोकि बहुत सुंदर लग रही है और पूरा शहर भी निगम की तारीफ कर रहा है। G-20 रूट पर 3 स्थानों पर एल ई डी लगाई जाएंगी जिसमे भारत की संस्कृति के दृश्यों को प्रदर्शित किया जाएगा इसके साथ साथ शहर को साफ सुंदर रखने का संकल्प निरंतर रखा जाएगा।

इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,मुख्य अभियंता एन के चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह,जोनल प्रभारी आर पी सिंह,अधिशासी अभियंता जैदी,सहायक अभियंता आश कुमार,सम्पत्ति अधीक्षक भोलेनाथ, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
एलिवेटेड रोड पर जी-20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम के लगाए गए बोर्ड हल्की सी बारिश व हवा से हुए तहस नहस



