सनराइज ग्रीन्स में धूमधाम से मनाया गया डॉटर्स डे

गाज़ियाबाद: बेटी है तो कल है.. इसी संदेश को देश और दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए भारत समेत दुनिया के काफ़ी देशों में हर साल सितंबर में बेटी दिवस मनाया जाता है, इसी कड़ी में आज दिनांक 24 सितंबर को सनराइज ग्रीन्स इंदिरापुरम में “Daughters डे’ के समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सौ से भी ज्यादा बेटियों और अभिभावकों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के सदस्य उज्ज्वल त्रिपाठी विकास , प्रत्युषा, राजेश्वरी, रचना, अनुपमा, इन्द्र प्रीत ,अलका एवं पायल ने बताया कि इस कार्यक्रज के आयोजन के लिए एक महीने से योजना बनाना प्रारम्भ किया था जिसमे बच्चो के रजिस्ट्रेशन, खाद्य वस्तुएं, इवेंट शेड्यूल आदि शामिल था।



हर परिवारों के परिवार की धुरी इन बेटियों के लिए इस खास दिन को रोशन करने के लिए हर बेटी को एक उपहार दिया गया, केक काटा गया साथ ही नाच गाने के कार्यक्रम का भी शानदार आयोजन किया गया।
कार्यक्रम लगभग तीन घंटे चला, जिसमे ना केवल बेटियों ने बल्कि साथ आये अभिवावको ने में भरपूर आनन्द लिया।