साइबर अपराधियों पर गाजियाबाद पुलिस का शिंकजा; 5वीं पास ठग अमेरिका में बैठे लोगों का अकाउंट कर देते थे खाली
गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल वाईफाई राउटर और ₹26900 की नगद राशि भी हुई बरामद हुई है। इस मामले में एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया यह लोग बड़े ही शातिरआना अंदाज से ठगी किया करते थे। इन आरोपियों ने पांचवी कक्षा से लेकर 09 वी तक की है,पढ़ाई।
यूएसए के नागरिकों की डिवाइस पर वायरस से हमला करके उनके सिस्टम को हैक कर देते थे और उसे स्लो भी कर लेते थे। इसके बाद यह टोल फ्री नंबर पर मदद के लिए कॉल करते थे। एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक कॉल सेंटर रईसपुर थाना मधुबन बापूधाम में चल रहा है। जब दबिश दी गई तो 9 लोग कॉल सेंटर में मिले और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ कि गई तो उन्होंने बता कि हम यूएसए के लोगों के सिस्टम को हैक करके उनसे डॉलर वसूलते थे ।
Team/ viewers/ any desk/ superimo जैसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके उसकी डिवाइस एक्स अपने हाथ में ले लिया करते थे और उसके द्वारा डॉलर की ठगी करते थे ।इनके पास 07 लैपटॉप 08 मोबाइल फोन वाइ फाई राउटर नेट डोंगल व 26900 रुपए की रकम बरामद की है।
इस गैंग का मेन अकाउंट चीन में वर्चुअल रूप से ऑपरेटेड था, जहां से यह विभिन्न माध्यम के रूप में कैश मंगाते थे और उससे कॉल सेंटर के खर्चे में उपयोग में लाते थे। अब पुलिस इनके मास्टरमाइंड की भी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह अब तक करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।