गाजियाबाद: साइबर अपराध जागरूकता सम्मेलन, विशेषज्ञों ने दिए बचाव के टिप्स

गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन स्थित कृष्णा एनक्लेव पार्क में रविवार को साइबर अपराध जागरूकता सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस और सामुदायिक संगठनों के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर अपराध से बचाव के प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के एडीसीपी सच्चिदानंद और साइबर क्राइम सेल के एसएचओ संतोष तिवारी द्वारा किया गया। दोनों अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए आम जनता को बढ़ते ऑनलाइन अपराधों से सतर्क रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी।
साइबर अपराध से बचाव पर विशेष सत्र
कार्यक्रम में डिजिटल वॉलंटियर फोर्स और नंदग्राम थाना के प्रभारी निशांत शेखर गुप्ता ने साइबर अपराध से बचने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा, “ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हमें अपने डिजिटल उपकरणों पर दो-स्तरीय सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड, और किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करने जैसी आदतें अपनानी चाहिए।”
समाज की भागीदारी रही उल्लेखनीय
इस जागरूकता अभियान में राज नगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों, एओए अधिकारियों, और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व पार्षद संजीव त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस तरह के आयोजनों को नियमित करने का संकल्प लिया।
अलग-अलग संगठनों की सक्रिय भागीदारी
सम्मेलन की खासियत यह रही कि इसमें विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। एयरफोर्स संगठन की टीम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य, गाजियाबाद टीम 100, और डिजिटल वॉलंटियर्स फोर्स के स्वयंसेवक भी इस अभियान का हिस्सा बने।

कार्यक्रम का समापन अतिथियों और सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन ने यह संदेश दिया कि साइबर सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, और इसके लिए समाज के हर वर्ग का जागरूक होना आवश्यक है।


