केन्द्रीय मंत्री जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने प्रथम भारतीय गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केशवन को भाजपा में शामिल करवाकर एकबार राजनेताओं व राजनीतिक विश्लेषक को चौंका दिया
नई दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज एके एंटनी के बेटे को भाजपा में शामिल करवाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को शनिवार को फिर एक बहुत बड़ा झटका दे दिया है। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रित सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व दिग्गज राजनेता और देश के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केशवन को भाजपा में शामिल करवाकर एकबार फिर से सभी को चौंका दिया है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद सीआर केशवन जी कहा कि-
“मैं अपने घर के ऐसे लोगों को जानता हूं, जिन्हें पीएम आवास योजना के जरिए पक्के घर मिले। अब तक तीन करोड़ घर बन चुके हैं। एक बार अमित शाह जी ने कहा था कि डीबीटी पहले ‘डीलर ब्रोकर ट्रांसफर’ था, लेकिन अब यह ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ हो गया है। यानी पहले डीलर की मदद से लोगों को घर दिए जाते थे, लेकिन अब सीधे पात्र लोगों को इसका लाभ दिया जाता है।”
आपको बता दें कि सीआर केशवन के दादा देश के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य किया था, साथ उन्होंने वर्ष 1952 में मद्रास के मुख्यमंत्री के रूप में भी पदभार संभालने कार्य किया था। इस अवसर पर जनरल डॉक्टर वी.के. ने कहा कि आज देश के एक महान स्वतंत्रता सेनानी गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केशवन ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी सोच और नीयत से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है, जो कि एक अच्छा संकेत है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने सीआर केशवन को पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।