Ghaziabad
सभी पार्षदगण अपने अपने वार्ड में नियमित करायें फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा:महापौर सुनीता दयाल

गाज़ियाबाद: महापौर सुनीता दयाल ने संक्रमण रोग से बचाव हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शहर के सभी वार्डो गलियो में फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा करने के निर्देश देकर कहा है कि सभी सफाई इंस्पेक्टर अपने अपने ज़ोन में सभी सुपरवाइजरो से रोजाना उक्त कार्य करवाए।
इसी प्रकार सभी पार्षदगण अपने अपने वार्ड में हर एक गली में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करवाए एवं अपने सुपरवाइजरो से उक्त कार्य कराकर जिओ टेग फ़ोटो भी लें जिससे की किसी भी वार्ड में संक्रमण रोग एवं अन्य बीमारी उत्पन्न न हो सके।