सिविल डिफेंस का आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

गाजियाबाद: सिविल डिफेंस की ओर से संजय नगर सेक्टर 23 स्थित भागीरथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभाग के सहायक उपनियंत्रक (एडीसी)बनवारी लाल ने बताया कि आपदा के स्थिति में खुद को तथा दूसरों को कैसे बचाएं, कैसे घायलों को दुर्घटना स्थल से हटा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए और उनका किस प्रकार प्राथमिक उपचार किया जाए।

एडीसी के नेतृत्व में कई टीमों ने विभिन्न प्रकार की आग बुझाने, रेस्क्यू करने, उपचार करने आदि का प्रशिक्षण स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया। इस मौके पर डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, पोस्ट तीन के पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, पोस्ट चार के डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रमोद कूल, नवनीत शर्मा, मृगांक मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, विपिन गोयल, डॉ हामिद अली,पूनम शर्मा ,अरुण कुमार, रमा गुप्ता , संजय खन्ना, मनोज गुप्ता, विकास श्रीवास्तव,अभिषेक शर्मा, ऋषांक मिश्रा, रामकुमार आर्य सहित सिविल डिफेंस के कई वार्डनों ने भागीदारी की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अमिताभ सुकुल एवं अनादि सुकुल, प्रधानाचार्या अल्पना श्रीवास्तव, मीनू खन्ना ने काफी सहयोग किया।