
गाज़ियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र के बागू में मस्ती मजाक के बीच एक युवक द्वारा दूसरे का जोर से गला पकड़ लिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मंगलवार शाम की घटना में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विजय नगर थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि मृतक का नाम केशव है। वही गला पकड़ने का आरोप उसके दोस्त विशु पर है। मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को दोनों दोस्त एक प्लॉट में बैठे हुए थे। इस बीच केशव ने मजाक में विशु पर बोरी मारी जो उसकी आंख में लग गई। जिसके बाद उसने केशव का गला पकड़ लिया। तेजी से गला पकड़ने के कारण वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मृतक के परिवार के साथ आरोपी का पिता भी अस्पताल पहुंचा तो उसे देखकर परिजनों ने नाराज होकर हंगामा किया। पुलिस के द्वारा समझाने पर दोनों पक्ष शांत हुए।