Ghaziabad
गाजियाबाद – थाना नंदग्राम क्षेत्र के संगम विहार में हथौड़े से दरवाजा तोड़कर दबंगों द्वारा किया कब्जे का प्रयास
गाजियाबाद: थाना नंदग्राम क्षेत्र के संगम विहार का एक मामला प्रकाश में आया है । इसमें कुछ दबंग एक मकान पर कब्जा करने के लिए हथौड़े से घर का दरवाजा तोड़ रहे थे। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो बहुत ही डराने वाली थी जिसमें एक युवक लगातार हथौड़े बजा रहा है ओर महिलाओं के चीखने की ज़ोर ज़ोर से आवाज आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सभी को डरा रही है। गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया ओर तीन लोगोँ को गिरफ्तार किया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार के मुताबिक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।