Meerut: मेरठ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। 12 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। धमाका इतना भीषण था कि कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया जिसमें कई मजदूर दब गए। मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा, मौके पर पुलिस और आसपास के स्थानीय लोग पहुंचें और लोगों के बचाव का सिलसिला शुरू हो गया।
बसपा के पूर्व विधायक का दौराला में शिव शक्ति के नाम से कोल्ड स्टोरेज है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया। जिससे अमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में हो गया। गैस रिसाव होने से कुछ मजदूर घायल हो गए। इसी बीच कोल्ड स्टोरेज की छत भी उड़ गई, जिसमें दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए।
घायल युवक ने बताया कि बुधवार को शाम साढ़े बजे 27 लोगों का एक दल जम्मू से मेरठ के लिए रवाना हुआ था। ठेकेदार जगदीश कुमार जम्मू से लेवल लेकर चला था। सभी लोग गुरुवार सुबह आठ बजे मेरठ पहुंच गए थे।
पीड़ितों के अनुसार कुछ लोग काम करने के बाद लौटे हुए थे। वहीं कुछ लोग आलू भरने का काम कर रहे थे। इसी बीच तेज धमाके की आवाज हुई और धूल के गुब्बार बन गए। इसी बीच चीख-पुकार की आवाज आने लगी। धीरे-धीरे करके लेंटर पूरी तरह गिरने लगा। सभी लोग पहली बार मेरठ काम के लिए आए थे।
घटना की जानकारी लगने पर डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। वहीं कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे। बहरहाल, मौके पर NDRF की टीमें तैनात हैं। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। चारों तरफ दर्द और चीख-पुकार है, 5 लोगों के मलबे में दबकर मर जाने की भी पुष्टि हो चुकी है। वहीं, घटनास्थल से बेहद दर्दनाक तस्वीरें भी आ रही हैं।