Ghaziabad
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा धर्मयात्रा महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

गाजियाबाद : सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह गाजियाबाद में आयोजित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा धर्मयात्रा महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।


कार्यक्रम में से सांसद ने शिविर में प्रतिभाग करने वालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही अंग दान के लिए प्रेरित करते हुए उपस्थित क्षेत्रवासियों को शपथ ग्रहण भी कराई। सांसद वीके सिंह के प्रयास से रेडक्रॉस सोसाइटी ने सीएमओ ग़ाज़ियाबाद को टीबी की दवाई दिलवाई ताकि जरूरतमंद बीमार रोगियों को मुफ्त में यह उपलब्ध हो सके।