एनडीआरएफ़ में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम को बेसिक आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

ग़ाज़ियाबाद: ग़ाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ़ में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की देश के वभिन्न राज्यों से पधारी 37 सदस्सीय टीम को बेसिक आपदा प्रबंधन पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया गया l
एडवेंचर टूरिज्म के दौरान आमतौर पर लोगों को कई दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है जिसमें जान का जोखिम अधिक होता है l ऐसे में एनडीआरएफ़ से एक सप्ताह के आपदा प्रबंधन बेसिक प्रशिक्षण से यह बैच लाभान्वित हुआ है l साप्ताहिक प्रशिक्षण के दौरान फर्स्ट ऐड , सीपीआर , रोप रेस्क्यू , वाटर रेस्क्यू , फायर सेफ्टी और स्नेक बाईट जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया ।




प्रशिक्षण के दौरान एडवेंचर टूअर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट और पद्मश्री अजीत बजाज ने भी इन प्रशिक्षणाधीन टूर ऑपरेटर्स से मुलाक़ात की और प्रशिक्षण के बारे में उनका अनुभव जाना । इस इंटरेक्शन सत्र के दौरान सभी टूर ऑपरेटर सदस्य बहुत उत्साहित नज़र आये। प्रशिक्षण के समापन समारोह पर एनडीआरएफ़ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफ़िकेट प्रदान किए और इन टूर ऑपरेटर सदस्यों के जोखिम और उनके साहसपूर्ण कार्यों की सराहना की।