Meerut
ब्राईटन जूनियर्स प्री स्कूल में बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया
मेरठ: ब्राईटन जूनियर्स प्री स्कूल ए टू जेड सोसाइटी में स्थित, के द्वारा आज बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष पर स्कूल द्वारा बच्चों को गुरु का लंगर भी वित्रित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या गुरप्रीत कौर एवम सभी अध्यापिकाओं (कल्पना, पारुल, साक्षी) का सहयोग रहा।
Keep it up Brighton’s. Good going 🙂