गाज़ियाबाद जागरूकता से कम होंगी आग लगने की घटनाएं, जान-माल की नहीं होगी क्षति
गाज़ियाबाद : तेजी से बढ़ रही आग की घटनाओं के मद्देनजर अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल द्वारा गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 शॉप्रिक्स मॉल में मॉक ड्रिल कराया गया, जिसमें मॉल में मौजूद लोगों को आग बुझाने को लेकर तकनीकी चीजें सिखाई गई। अगर कहीं आग लग जाती है तो उस दौरान किस तरह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले आग पर कैसे काबू पाया जाए और साथ ही यह भी बताया कि छोटी सी आग लगने से ही बड़े हादसे में तब्दील हो जाती है।

आग किसी दुकान या जगह पर लग जाती है तो फायर उपकरणों के माध्यम से कैसे आग बुझाई जाए। अग्निशमन अधिकारी की पूरी टीम मौके पर लोगों को आग बुझाने की टेक्निक सिखा रहे हैं, जोकि आग लगने के दौरान कैसे आग पर काबू पाया जाए। अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मॉक ड्रिल समय-समय पर सभी उन संवेदनशील जगहों पर कराई जाती है जहां पर आग लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है।