प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
मेरठ: आज पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने से पूर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक, द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में सम्मिलित होने की शुभकामनायें दी गई।
इसके पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक, यातायात, पुलिस अधीक्षक,नगर एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ-साथं अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे तथा अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आर्शी वचन देते हुए ग्रुप फोटो खिचवाये गयें।
उक्त कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश कुमार रावत प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयी।