रेलवे ट्रैक पर दो युवक व एक युवती की मौत के बाद परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका

ट्रेन एक्सीडेंट स्पॉट जहाँ तीनो ट्रेन से कटे
गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे और जेल फाटक के बीच में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोको पायलट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान पति-पत्नी और एक पड़ोसी युवक के रूप में हुई है। तीनों ही मसूरी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार तीनों ही शख्स रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे और पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक से 500 मीटर की दूरी रेलवे ट्रैक पर रात्रि करीब 9:00 बजे लोको पायलट पद्मावत एक्सप्रेस के द्वारा गेटमैन को सूचना दी कि तीन लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे, जो ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही गेटमैन ने रेलवे पुलिस को सूचना दी रेलवे पुलिस की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शव से हटाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पहचान के प्रयास में जुट गई ।



सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो के आधार पर तीनों की पहचान 32 वर्षीय शकील पुत्र बशीर निवासी मसूरी, 23 वर्षीय नदीम पुत्र इसरार निवासी मसूरी और उसकी पत्नी 20 वर्षीय जैनब निवासी मसूरी के रूप में हुई है। मृतक नदीम के भाई वसीम ने बताया कि नदीम की शादी को अभी 6 महीने का ही समय हुआ है और आशंका है कि उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है क्योंकि जिस जगह घटना घटी है उस जगह रात का अंधेरा और सुनसान जगह थी रील बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। रील ही बनानी होती तो मसूरी में ऐसी कई जगह है जहां पर रील बनाई जा सकती थी। फिलहाल मामला संदिग्ध है और उनकी हत्या की गई है इस मामले में पुलिस स्पष्ट जांच के लिए कहा गया है।
डीसीपी ग्रामीण डॉक्टर इरज रजा ने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा । मृतक शकील के भाई नफीस ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर करीब 2:30 नदीम पत्नी जैनब के साथ उनके घर आया और भाई शकील को अपने साथ लेकर बाजार से सामान खरीदने की कहकर चले गए। इसी बीच तीनों का शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया। तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया और आनन-फानन में गांव के लोग काफी तादाद में घटनास्थल पर पहुंचे और मौत के कारणों की पुलिस से स्पष्ट जांच पड़ताल के लिए कहा।