बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर शव फेंका
गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करहैड़ा से बदमाशों ने गुरुवार की शाम को 5 वर्षीय बच्ची का पहले अपहरण कर लिया तथा अपहरण के बाद बदमाशों ने बच्ची की हत्या कर शव को पास के ही सिटी फॉरेस्ट एरिया में फेंक दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एस.पी. सिटी नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत करहेड़ा गांव निवासी व्यक्ति की 5 वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गई।
परिजनों के द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चल पाया तो बच्ची के परिजनों ने थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना दी परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की बरामदगी हेतु तलाश शुरू कर दी। एस.पी. ने बताया की शुक्रवार कि सुबह पुलिस को सूचना मिली की बच्ची का शव उसके घर से 30 मीटर की दूरी पर सिटी फॉरस्ट में मिला है।