आरोही सोनी को सा.रे.गा.मा.पा लिटिल चैम्प प्रोग्राम की चैंपियन बनाने के लिए मिस्ड काॅल करने की अपील की

गाजियाबाद: पटेल नगर निवासी आरोही सोनी ने सा.रे.गा.मा.पा लिटिल चैम्प प्रोग्राम के टाॅप टेन प्रतिभागियों में जगह बना ली है। गुरुवार को नवयुग मार्केट में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर आरोही सोनी को विजयी बनाने के लिए वोट करने की अपील की गई।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने कहा कि आरोही का टाॅप टेन प्रतिभागियों में शामिल होना शहर के लिए गर्व की बात है। मात्र 8 वर्ष की आयु में इस स्थान को हासिल करना एक बहुत ही कठिन कार्य था। अभी तक आरोही ने अपनी प्रतिभा व परिश्रम के बल पर इस कार्यक्रम में अपना स्थान बनाया हुआ है। अब उसे लोगों के सहयोग व आर्शीवाद की आवश्यकता है।
इसके लिए हमें अपने मोबाइल से 9152915221 नम्बर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से शनिवार रात्रि 9 बजे से सोमवार प्रातः 9 बजे के बीच वोट करनी होगी।
हमारे सहयोग व आशीर्वाद से आरोही प्रतियोगिता जीतने में सफल होगी, जिससे गाजियाबाद व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन होगा। आरोही की दादी शशि सोनी, ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन, आरोही की क्लास टीचर रागिनी वर्मा, सचिन सोनी, तमन्ना सोनी, दिवाकर सिंघल, आरम्भ सोनी आदि भी मौजूद रहे।