गाज़ियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के आम्रपाली अंपायर सोसाइटी में सुबह वॉक कर रहे प्रोफेसर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रोफेसर का एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनकी पत्नी डॉ सुकृति गोयल ने बताया कि सोसायटी के अंदर वॉक करना भी खतरनाक हो रहा है। डॉक्टर सुकृति गोयल सरकारी स्कूल में टीचर हैं, उन्होंने बताया कि घटना 3 दिसंबर सुबह की है। उनके पति पंकज गोयल 3 लोगों के साथ सोसाइटी में वॉक कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आई दो लोग तो हट गए लेकिन कार ने उनके पति को टक्कर मार दी। यहीं नहीं, कार को अपनी ओर आता देख मॉर्निंग वॉक कर रहे रेजिडेंट्स में भगदड़ मच गई। कई अन्य रेजिडेंट्स भी हादसे में बाल-बाल बच गए।
सुकीर्ति गोयल ने बताया, उनके पति पकंज को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं। गंभीर चोटें होने की वजह से पंकज उठने की स्थिति में नहीं हैं। सुकीर्ति की शिकायत पर पुलिस ने कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया। यह कार उसी सोसायटी में रहने वाले किसी व्यक्ति की थी। ड्राइवर भी उसी सोसायटी में रहता है। बेकाबू कार पार्किंग में खड़ी कई बाइकों को टक्कर हुई करीब 30 मीटर आगे जाकर रुक गई।इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद 4 दिसंबर को उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी थी। वह जब 8 दिसंबर को एफआईआर की कॉपी लेने गईं तो उनकी FIR दर्ज नहीं हुई थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुकीर्ति से बताया कि उनकी एप्लीकेशन खो गई है। दोबारा लिखकर दे दीजिए। इसके बाद सुकीर्ति ने दोबारा तहरीर दी, जिसके बाद 9 दिसंबर को FIR लिखी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया।