75वां स्वतंत्रता दिवस: तिरंगे, फूलों और भित्ति चित्रों से सज गया गाजियाबाद
गाजियाबाद : पूरे गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, सांस्कृतिक संस्थानों, हाउसिंग सोसायटियों, स्कूलों, कॉलेजों और गैर-सरकारी संगठनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में श्रद्धांजलि दी।
“आज हम शहीदों के कारण स्वतंत्रता दिवस मनाने में सक्षम हैं। दशकों तक ब्रिटिश साम्राज्य का डटकर मुकाबला करने के बाद हमने बड़ी मुश्किल से यह आजादी हासिल की। इसलिए, हमें अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना होगा, ”सिंह ने कहा।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में गौर कैसकेड और एसजी ग्रैंड सोसाइटी के निवासियों ने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के गायन के बाद हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर बच्चों द्वारा संगीतमय प्रदर्शन, नृत्य, दौड़ और भाषण दिए गए।
गौर कैस्केड, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद
गौर कैसकेडस सोसाइटी में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतन्त्रादिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी शुरुआत धवजारोहण के साथ राष्ट्रगान से हुयी, उसके बाद वीर शहीदों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी तथा गौर कैसकेडस सोसाइटी में रह रहे सभी डिफेंस पर्सन्स को उनके राष्ट्र के प्रति लिये गये संकल्प को याद करते हुये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माँ भारती के वीर सपूतो/वीर शहीदों को याद करते हुये उनको नमन किया गया। इस अवसर पर अनुज राठी ने सभी को आजादी की वर्ष गांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ भारती के वीर सपूतो को याद किये बिना ये आयोजन अधूरा है उनके बलिदानो को भुलाया नहीं जा सकता व् उन बहनो को कैसे भुलाया जा सकता है जिन्होंने अपने भाई की कलाइयों को खोया है, उन माताओ को कैसे भुलाया जा सकता है जिन्होंने अपने बेटों को खोया है। उनके कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे है। धवजारोहण गौर कैसकेडस सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज कुमार राठी के द्वारा किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज कुमार राठी ने बताया कि गौर कैसकैडेस में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के घर घर तिरंगा के आहवान पर 07 अगस्त को सेना के सर्वोत्तम पुरुस्कार परमवीर चक्र प्राप्त करने वॉले आदरणीय योगेंद्र यादव जी के हाथों से घर घर तिरंगा का शुभारंभ कराकर की गयी। 14 अगस्त को नारिशक्तियो द्वारा अखंड भारत का स्वरूप प्रदर्शित किया गया व् शहीदों कि याद व सम्मान में दीप प्रजवलित किये गये। 15 अगस्त के आयोजन को उच्च स्तर पर ले जाने में सभी कैस्केडिएंस ने विशेष योगदान दिया, सभी ने जिस प्रकार उच्च ऊर्जा के साथ पार्टिसिपेट किया वो अद्भुत था। काकोरी के वीर नाट्य रूपांतरण ने व् अन्य कई देशभक्ति वाली प्रस्तुति ने लोगो में जोश भर दिया व् पूरा प्रोग्राम स्थल भारत माता के नारों व् वन्देमातरम के नारो से गूंज गया। जिन्होंने अपने बेटे को खोया है।
संजीव मलिक ने बताया कि हम हमेशा से देश के प्रति समर्पित रहे है अगर जरूरत पड़े तो हम माँ भारती के लिये अपना सर्वस्व न्यौछाव्र करने को तैयार है। नारीशक्ति व बच्चों द्वारा द्वारा देशभक्ति गीतों/डांस की प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम को उच्चस्तर पर ले जाया गया।
वर्ष 2021-2022 में गौर कैसकेडस सोसाइटी के दसवीं व बाहरवी कक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को ऐप्परीसिऐशन उपहार देकर व सभी पास होने वाले व अच्छे मार्क्स प्राप्त करने वाले बच्चों कों शुभकामनाये के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही गौर कैसकेडस सोसाइटी में कार्यरत सुरक्षा गॉर्ड, हॉउसकीपिंग, व मेंटेनेंस टीम के एम्पलयोई को उनकी सर्विस के लिए पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु उठाये जाने वाले कदमो के लिये सभी उपस्तिथी रेज़िडेंट्स द्वारा संकल्प लिया गया।
एस जी ग्रैंड, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद
राजनगर एक्सटेंशन स्थित एस जी ग्रैंड सोसाइटी मे 75वे स्वतंत्रता दिवस के आजादी महोत्सव में गाजियाबाद के एसडीएम विनय कुमार सिंह तथा रीजनल ऑफिसर यूपीपीसीबी उत्सव शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा सोसाइटी के अंदर पौधारोपण भी किया ।इस महोत्सव के मौके पर एसडीएम ने सभी सोसाइटी वासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उन्होंने सभी निवासियों को 500 पौधा सोसाइटी में लगाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी की प्रसंशा की। सभी निवासियों द्वारा सोसाइटी के अंदर सुबह प्रभात फेरी का भी कार्यक्रम सोसाइटी निवासियों द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आगमन सोसाइटी निवासी अरुण ,पुष्कर शर्मा, रोहित माहेश्वरी, मुकेश गुप्ता ,अब्दुल सत्तार ,सचिन कुमार ,संजीव,नीरज, जावेद,जीत, अनुज , राम दयाल ,सत्यपाल सिंह इत्यादि ने किया।
बाल कल्याण समिति, हापुड़
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पावन बेला पर प्रातः 8:00 बजे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य/ मजिस्ट्रेट राजन त्यागी के द्वारा कार्यालय पर पुलिस गार्ड ऑफ आनर की उपस्थिति में सह सम्मान झंडा फहराया गया।
इस अवसर पर सदस्य/मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी , सदस्य/ मजिस्ट्रेट डॉ इंदु गोस्वामी , सदस्य/ मजिस्ट्रेट डॉ स्वाति गर्ग व कार्यालय के अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे।