गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख लूटे:बदमाशों ने हथियार मारकर कार का शीशा तोड़ा, बैग लूटकर फायरिंग कर भागे
गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार रात बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख रुपए लूट लिए। गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर निवासी फरमान स्क्रैप कारोबारी है। सोमवार रात फरमान दिल्ली में स्क्रैप बेचकर कार से मुरादनगर लौट रहा था। नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन से भट्टा नम्बर 5 को जाने वाली रोड पर जैसे ही उसकी कार स्लो हुई तभी एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने हथियार के बल पर ओवरटेक करके कार रुकवाई। हथियार की बट से शीशा तोड़ा और कैश से भरा बैग लूट लिया। जाते–जाते बदमाशों ने फायरिंग की और पीछा करने पर गोली मारने की धमकी दी।




फरमान के मुताबिक, बैग में 44 लाख रुपए रखे हुए थे।डीसीपी (सिटी) निपुण अग्रवाल ने बताया, “सोमवार रात करीब 8 बजे थाना नन्दग्राम को ये सूचना मिली कि एक स्क्रैप कारोबारी से घर जाते समय भट्टा नम्बर 05 के पास अज्ञात बाइक सवारों द्वारा बैग छीन लिया गया है। कारोबारी ने इस बैग में लगभग 44 लाख रुपये होना बताया गया। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। थाना नंदग्राम पर एफआईआर दर्ज करके घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।”
