New DelhiSpiritual

लव-कुश रामलीला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अभिनेता प्रभास ने किया पुतला दहन

नई दिल्ली : दिल्ली की प्रसिद्ध व प्राचीन लव-कुश रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष ऐतिहासिक लाल क़िला मैदान में आयोजित रामलीला में आज विजयदशमी के पावन महापर्व पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दक्षिण भारत के सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाली फिल्म बाहुबली के हीरो प्रभाष ने रावण, कुंभकरण , मेघनाथ के साथ भ्रष्टाचार के अलावा पांच अलग अलग पुतलो का दहन किया, इन पुतलों की खासियत यह थी कि उसमें पटाखों का उपयोग नहीं किया गया। इस अवसर पर लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया दिल्ली सरकार के द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध होने की वजह से हमने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि दर्शकों को पूरे मैदान में पटाखों की बेहद जबरदस्त आवाज सुनाई देती है और उनको इस तकनीक के माध्यम से आतिशबाजी का पूरा आनंद मिलता है, उन्होंने बताया कि पुतलों के दहन से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली।

लंका के राजा रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों के दहन करने के बाद रामलीला मैदान में आए लाखों की संख्या में राम भक्तो को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है, उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एकबार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला।

इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म आदिपुरुष का ट्रीजर भी जारी किया गया, फिल्म के मुख्य हीरो बाहुबली फेम स्टार प्रभास ने भी राम भक्तो के बीच एक नही अनेक बार जय श्री राम के जयघोष का उदघोष किया, प्रभास जब रामलीला मैदान में आए तो प्रशंसकों के द्वारा हर तरफ बाहुबली बाहुबली के नारे लगाये जाने लगे, खचाखच भरे मैदान में अभिनेता प्रभास का क्रेज इस कदर था की पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बलो की तीन टुकड़ी और रामलीला कमेटी की और से 140 बाउंसर को व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस यादगार अवसर पर लव-कुश रामलीला कमेटी की तरफ से अध्यक्ष अर्जुन कुमार के साथ चेयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन, महासचिव सुभाष गोयल, सौरव गुप्ता आदि ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभाष को रामलीला कमेटी का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट करके स्वागत किया गया, इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश गोयल भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मंचासीन रहे, पुतला दहन के बाद विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया, बड़ी संख्या में दर्शकों ने देर रात तक चली रामलीला का आनंद लिया।

कल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि कल भरत मिलाप की लीला का मंचन होगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता व दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता गुरु वशिष्ठ का अभिनय करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली की लव-कुश रामलीला फिल्मी व राजनीति के जगत की दुनिया के दिग्गजों के अभिनय और प्राचीन धर्म संस्कृति व आधुनिक तकनीक के संगम के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, इस बार रामलीला में अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने रावण, राघव तिवारी ने राम, अरुण मंडोला ने लक्ष्मण, देवलीना चटर्जी ने सीता, अंमिता नांगिया ने मंदोदरी, मनीष चतुर्वेदी ने भगवान शिव व सुग्रीव, जस्सी सिंह ने मेघनाथ, मोहित त्यागी ने विभीषण का किरदार निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूटने का कार्य किया है।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button