MeerutSections

फैशन शो डिजाइन कैसल में सितारों ने बिखेरी चमक ; सुभारती फाइन आर्ट कॉलिज के फैशन शो में रैम्प पर उतरे सितारे

मेरठ : स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाईन आर्ट एंड फैशन डिजाइन द्वारा मांगल्य प्रेक्षागृह में डिजाइन कैसल 2022 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल, चेयरमैन क्यूसी डा. एन.के. आहूजा, मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल, अभिनेत्री भूमिका वशिष्ठ, प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा एवं फैशन विभागाध्यक्षा नेहा सिंह ने किया।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.21 PM 1
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.22 PM 1
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.22 PM
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.21 PM

सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने कहा कि सौन्दर्य भारतीय संस्कृति की पहचान है और आज के समय में फैशन इंडस्ट्री सितारे की तरह जगमगा रही है तथा सुभारती विश्वविद्यालय का फाईन आर्ट कॉलिज छात्र छात्राओं को चमकती हुई दुनिया का सितारा बनाने की कला सिखा रहा है। उन्होंने डिजाइन कैसल में आए एक्टर, मॉडल एवं सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.23 PM 1
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.22 PM 2
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.24 PM
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.56.08 PM
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.54.24 PM 2

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल ने सभी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह मंच हिन्दुस्तान ही नही बल्कि पूरी दुनिया की विभिन्न संस्कृति को एक रंग में पिरो कर एकता का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है इसके लिये छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम करके मंजिल तक पहुंचना होता है जो गुरूओं के बताएं गये रास्ते पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी मॉडलस को अपनी शुभकामनाएं दी।

1
2

फाईन आर्ट कॉलिज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने बताया कि इस फैशन शो में 16 राउंड हुए। जिसमें कलर क्रश, डेनिम एडिट, राजपुताना, रॉयल हेरिटेज, लोक विरासत, शाही लिबास, तुर्की स्टाइल, वाईन सनशाइन, वेडिंग, खादी, पंचतत्व, मधुबनी सहित विभिन्न क्षेत्र एवं कला व संस्कृति की 16 थीम पर मॉडलस ने अपनी मनमोहक अदाओं से रैम्प पर वॉक किया।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.56.13 PM
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.56.17 PM
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.56.08 PM 1
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.02 PM 1

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में फैशन की कला का सर्वांगीण विकास के साथ एक कामयाब मॉडल बनने हेतु उन्हें फैशन की तकनीकी बारीकियां से रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कि सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा फैशन कॉलिज है जहां कला की विभिन्न विधाओं को आधुनिक तरीकों से सिखाया जाता है और छात्र छात्राओं को इस अंदाज़ में फैशन की शिक्षा दी जाती है कि वह प्रतिभाशाली होकर रोजगार भी पा सके है और अपनी प्रतिभा से देश का रोशन कर सकें।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.02 PM
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.03 PM 1
WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.04 PM 2

फैशन विभागाध्यक्षा नेहा सिंह ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कपिल गोहरी के नेतृत्व में इस शो में विभिन्न राउंड के माध्यम से रैम्प पर परिधानों को पेश किया। जिसमें रैम्प पर चलने का तरीका, खूबसूरत डै्रस, आकर्षक मैकअप को दर्शाया गया जिससे पूरे फैशन शो में महौल बहुत रंगारंग बना रहा। उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल में डिजायनर सनलिशा पटेल, वीडियो एडिटर अक्षय अग्रवाल, मिस इंडिया प्रिया सूद रहे।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.05 PM

सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज से डिग्री व डिप्लोमा कर रहे छात्र छात्राओं के परिधानों को रैम्प पर उतारा गया रंग बिरंगी चमकती लाइटों व मंत्रमुग्ध करने वाले म्यूजिक में रैम्प पर चलते मॉडल एक अलग ही रोमांच के अनुभव को प्रदर्शित कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो आसमान के सितारे जमीं पर उतर आए हो।

इस शो में मुम्बई, चंडीगढ़, दिल्ली, गुडगांव, मेरठ, नोयडा, गाजियाबाद सहित कई राज्यों के मॉडलस उपस्थित रहे। जिसमें डिजाइनर अब्दुल रहमान, निधि जैन, राधिका गौतम, मोनिका कोहली, ज्ञान दीक्षित, तनी सिंह, संदीप रायजादा, नीता गुप्ता, रानुल कपूर आदि को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.05 PM 1

कार्यक्रम पार्टनर के तौर पर शार्पी, ऑक्टेन जिम, दी किचन हॉटस्पॉट, यूके इंटरनेशनल, रिनायसांस शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा फाइन आर्ट कॉलिज की फैशन पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.57.04 PM

इस अवसर पर चेयरमैन क्यूसी डा. एन.के. आहूजा, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौडा, फैशन विभागाध्यक्षा नेहा सिंह, डा. नीरज कर्ण सिंह, डा. संदीप कुमार, डा. अनोज राज, ई. आकाश भटनागर, डा. भावना ग्रोवर, डा. पूजा, डा. प्रीती, डा. सोनल, अनीशा आनन्द, शैफाली बंसल, विधि खंण्डेलवाल आदि सहित आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान रहा।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 5.56.18 PM 2

Munish Kumar

Munish is a senior journalist with more than 18 years of experience. Freelance photo journalist with some leading newspapers, magazines, and news websites, has extensively contributing to The Times of India, Delhi Times, Wire, ANI, PTI, Nav Bharat Times & Business Byte and is now associated with Local Post as Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button