Meerut

दिल्ली- देहरादून हाईवे पर ट्रैफिक हुआ वन वे,हाईवे के एक्साइड कावड़िया तो दूसरी साइड चल रहे हल्के वाहन

मेरठ : कांवङियों के बढते दबाव को देखते हुए दिल्ली- देहरादून हाईवे (NH-58) को वन वे कर दिया गया है। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली साइड से हल्के वाहन निकाले जा रहे हैं, जबकि हरिद्वार से दिल्ली वाली साइड कांवङियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है। भारी वाहन से पहले से ही दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किए जा चुके हैं। हाइवे पर वनवे की व्यवस्था पहले 20 जुलाई को आधी रात से शुरू की जानी थी, लेकिन कांवङियों की तेजी से बढती संख्या को देखते हुए इसे बुधवार की दोपहर से ही लागू कर दिया गया है।

मेरठ के एसपी ट्रैफिक और कांवङ यात्रा के नोडल अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कांवङियों की तेजी से बढ रही संख्या को देखते हुए बुधवार की दोपहर से ही वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत एनएच-57 पर हरिद्वार से मेरठ जाने वाली साइड में कांवङिये चलेगे और रोड की दूसरी साइड में हल्के वाहन। वाहन कांवङियों की लाइन में प्रवेश न कर सके इसके लिए अवैध कट को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। सिवाया टोल प्लाजा प्रबंधन ने भी हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाली 6 लाइनों को कावड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया है, जबकि दिल्ली से हरिद्वार की ओर जाने वाली 6 लाइनों से ट्रैफिक गुजर रहा है।

टोल प्लाजा उप महाप्रबंधक प्रदीप चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा पर बड़ा ट्रैफिक बंद होने के चलते वाहनों की संख्या कम हो गई है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा 6 लाइनों को आवागमन के लिए चालू रखा गया है जबकि आवागमन के दौरान कावड़ियों के वाहन टैक्स फ्री निकाले जा रहे हैं।टोल प्लाजा पर दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली 6 लाइनों में तीन लाइन वाहनों के हरिद्वार जाने के लिए और तीन लाइन वाहनों के हरिद्वार से दिल्ली आने के लिए आरक्षित की गई है। एसपी ट्रैफिक ने बताया की हाईवे पर भारी वाहन पहले ही दूसरे रास्तो पर डायवर्ट किए जा चुके हैं।

Video Credit – Umesh Kumar
Video Credit – Umesh Kumar

तीन राज्यों को जोङता है एनएच-58 :
एनएच : 58 दिल्ली, यूपी और उतराखंड को आपस में जोङने वाला वेस्ट यूपी का प्रमुख राजमार्ग है। दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर होकर यह हाईवे रुड़की, हरिद्वार होते हुए देहरादून तक जाता है। इस हाईवे पर वनवे व्यवस्था लागू होने बाद शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या बनने की संभावन बढ गई है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि जाम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

216 1
Final Ad

Premdeo Sharma

Premdeo Sharma is a veteran, with 30 years in journalism, he has command over UP / Uttrakhand politics and history. He reports both in English and Hindi languages, effortlessly. His exclusive news stories and scoops have often stirred debates. He has written extensively for Nav Bharat Times and now associated with Local Post as Consulting Editor.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button