सेवा भारती और संघ के संयुक्त तत्वावधान में कांवड़ सेवा शिविर, महिला कांवड़ियों के लिए भी विशेष सुविधा

गाजियाबाद : श्रावण मास की पावन बेला में जहां देशभर से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं सेवा भारती महानगर गाजियाबाद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास, मेरठ रोड पर एक विशेष कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है, जो सेवा, समर्पण और संवेदना का प्रतीक बन चुका है।
इस शिविर में कांवड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं मुफ्त दवाएं स्थानीय चिकित्सकों की मदद से उपलब्ध कराई जा रही हैं। गंगा जल से भरी भारी कांवड़ उठाए, नंगे पैर चलने वाले इन शिवभक्तों की थकान और शारीरिक कष्ट को दूर करने में यह शिविर अहम भूमिका निभा रहा है।
महिला कांवड़ियों के लिए विशेष पहल
सेवा भारती के मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि हाल के वर्षों में महिला कांवड़ियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के अंतर्गत महिला कांवड़ियों के लिए सैनिटरी पैड्स की विशेष व्यवस्था की गई है, जो सेवा की भावना को और व्यापक बनाती है।
शिविर में विश्राम की सुविधा भी
सेवा भारती के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने जानकारी दी कि शिविर में सिर्फ उपचार ही नहीं, बल्कि थके कांवड़ियों के लिए विश्राम का भी समुचित प्रबंध किया गया है। हर उम्र के श्रद्धालु इस शिविर में पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं।
यह शिविर सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उस परंपरा का हिस्सा है जो जनसेवा को सर्वोपरि मानती है, और हर शिवभक्त को सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधा संपन्न यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



