सावन में हरियाली का संकल्प: सिविल डिफेंस ने किया पौधारोपण, धरती को किया समर्पित

गाजियाबाद: सावन के पवित्र महीने में जब धरती नमी से भरी होती है, तब उसे हरी चादर से ढंकना पर्यावरण को संतुलित और स्वच्छ बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होता है। इसी सोच के साथ सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रभाग द्वारा आज राजनगर सेक्टर 14 स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे डिविजनल वार्डन सुधीर कुमार ने कहा कि “धरती को समृद्ध करना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब धरती स्वयं उर्वर है, तब एक वृक्ष लगाना केवल हरियाली नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को ऑक्सीजन उपहार में देना है।”
इस अवसर पर पोस्ट 7 की ओर से फलदार, छायादार और सुगंधित फूलों वाले पौधे जैसे नीम, पीपल, बेलपत्र, आम, अमरूद, गुड़हल और चांदनी लगाए गए। पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल और डिप्टी पोस्ट वार्डन पल्लवी शर्मा के नेतृत्व में पूरे समर्पण के साथ दर्जनों पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम में आईसीओ अमित श्रीवास्तव, पोस्ट 8 के पोस्ट वार्डन प्रदीप बाली, श्रीवा अग्रवाल, पोस्ट 9 के पोस्ट वार्डन रमाकांत यादव, डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय खन्ना, गगन अरोड़ा, मनोज कुमार गुप्ता, अनामिका अग्रवाल, निखिल गर्ग, अक्षय अग्रवाल, वंदना अरोड़ा, दीपक सिंह सहित कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया और गढ्ढा खोदने से लेकर पौधे रोपने तक हर कदम में सहभागिता निभाई।
सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि लगाए गए इन पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी ताकि आने वाले समय में ये न सिर्फ पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं बल्कि पीढ़ियों तक लाभ पहुंचाएं।
यह पहल न केवल सिविल डिफेंस की सामाजिक ज़िम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि गाजियाबाद की हरियाली और स्वच्छता अभियान को भी मजबूती देती है।



