Ghaziabad
संजय नगर में ज्वेलरी शॉप में लूट ; ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लाखों के जेवरात लूटे

गाजियाबाद : करीब सप्ताह भर पहले मालीवाडा में चैन देखने के बहाने आंखों में मिर्च झोंक कर चेन लूटने की घटना हुई थी। जिसमें युवती पकड़ी गई,जिसका पिता व दूसरा साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आज सुबह करीब 10:45 बजे संजय नगर स्थित नक्षत्र जूलर पर एक युवक चैन देखने के बहाने आया। उसने कुछ चैन देख कर और एक चैन की फोटो खींचकर उसने किसी को दिखाई । थोड़ी देर बाद उसने और चैन देखने के कहा जैसे ही सेल्समैन ने अपना चेहरा तिजोरी की तरफ दूसरी चैन निकालने के लिए किया वैसे ही लुटेरा 3 चैन लेकर मौके से फरार हो गया ।जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। चौकी इंचार्ज, थानाध्यक्ष ,सर्किल ऑफिसर और एसपी सिटी फर्स्ट मौके पर पहुंचे।