Ghaziabad
वसुंधरा में सराफे की दुकान लूटने आए बदमाशों से भिड़ा कर्मचारी..

गाज़ियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को दिनदहाड़े वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित गीता ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया, घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश बाइक फिसलने के कारण गिर गए जिसके बाद उनकी ज्वेलर्स ओर उसके कर्मचारियों से भिड़ंत हो गई। खुद को घिरता हुआ देख दोनों लुटेरे मौके से भाग खड़े हुए। हैरानी इस बात की है कि दिनदहाड़े इस लूट कांड को दो युवकों ने टॉय गन का इस्तेमाल कर अंजाम दिया। मौके से भागने के दौरान दोनों बदमाशों की बाइक मौके पर छूट गई, जिसके आधार पर पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर दोनों आरोपियों अर्चित सेठी और करण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटकांड में इस्तेमाल की गई टॉयगन भी रिकवर कर ली गई है।





