राज नगर सेक्टर 5 के आर्य समाज मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

📍 गाजियाबाद | 22 जून 2025, ✍️ लोकल पोस्ट संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज राज नगर RWA के तत्वावधान में सेक्टर 5 स्थित आर्य समाज मंदिर में एक विशेष योग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न केवल स्थानीय निवासियों ने बल्कि शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम एक भव्य सामुदायिक उत्सव में बदल गया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि NHAI के चेयरमैन संतोष यादव ने हवाई अड्डे से वीडियो कॉल के माध्यम से सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संदेश में योग को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि, “संतुलित जीवनशैली, सकारात्मक सोच और अनुशासन का आधार योग है। हमें इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”
इस कार्यक्रम की व्यवस्था राज नगर RWA अध्यक्ष डी.के. गोयल के नेतृत्व में की गई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, महामंत्री अमरीश त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्यागी, उपाध्यक्ष एस.एस. पुरी, संयुक्त सचिव पंकज भारद्वाज, मीडिया प्रभारी सुनील दत्त, तथा महिला विंग की अध्यक्ष सिमरन रंधावा ने विशेष भूमिका निभाई।
योग अभ्यास सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक देवेंद्र हितकारी और शालिनी दत्त द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। योग सत्र में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानसिक व शारीरिक लाभ का अनुभव किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रवीण चौधरी, रामलीला समिति अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, और आर्य समाज मंदिर अध्यक्ष श्रद्धानंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया, साथ ही एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों का रक्तचाप, शुगर और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।