राजनगर में रामलीला महोत्सव के लिए भूमि पूजन एवं सुंदरकांड पाठ संपन्न, गूंजी श्रीराम की जयघोष

गाजियाबाद।
राजनगर में श्रीरामलीला समिति द्वारा आगामी रामलीला महोत्सव की भव्य तैयारियों का शुभारंभ रविवार, 10 अगस्त को भूमि पूजन एवं सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में “जय श्रीराम” और “पवनसुत हनुमान की जय” के जयघोष गूंजते रहे।
मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता (हरिराम इस्पात लोहा मंडी) और मुकेश कुमार गुप्ता (रॉडिक फार्मा लिमिटेड) ने विधिवत भूमि पूजन कर हनुमान जी की ध्वजा फहराई। इसके पूर्व सभी पदाधिकारियों, अतिथियों और समिति सदस्यों ने सामूहिक हवन-पूजन में भाग लिया। सुंदरकांड पाठ के दौरान वीर हनुमान और राधा-कृष्ण की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थापक सदस्य एवं मुख्य संरक्षक जितेंद्र यादव, वार्ड सभासद प्रवीण चौधरी और अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भूमि पूजन में वक्ताओं ने भगवान श्रीराम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीराम भारतीय संस्कृति के आराध्य हैं और रामलीला का मंचन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में मर्यादा, धर्म और आदर्शों के संदेश को फैलाने का माध्यम भी है।
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष एवं उद्योगपति योगेश गोयल (सुधा स्टील्स) ने अतिथियों का अभिनंदन किया। समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला हाईटेक तकनीक और भव्य मंच सज्जा के साथ प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 16 सितंबर से डांडिया नाइट के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा और 4 अक्टूबर को कवि सम्मेलन के साथ इसका समापन होगा।
महामंत्री सीए दीपक मित्तल ने कहा कि दर्शकों के लिए मंचन स्थल पर सभी सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मेला प्रबंधक एस.एन. अग्रवाल ने बताया कि गणेश शोभायात्रा की झांकियां, बैंड और मेले के स्टॉल्स की ज्यादातर बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष सुरक्षा के और कड़े इंतजाम रहेंगे।
भूमि पूजन समारोह में कोषाध्यक्ष आर.के. शर्मा, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.एन. पांडेय, सुभाष शर्मा, जी.पी. अग्रवाल, बृजमोहन सिंघल, मोती लाल गर्ग, सुंदर लाल यादव, राजीव मोहन, के.पी. गुप्ता, उपाध्यक्ष महावीर बंसल, राधेश्याम सिंघल, दिनेश शर्मा, दीपक सिंघल, दीपक कांत गुप्ता, सचिव मनीष वशिष्ठ, विकल्प कौशिक, संयुक्त कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, मुख्य सलाहकार अनिल कुमार (क्वालिटी स्टील्स), संगठन मंत्री मुकेश मित्तल एवं अमरीश कुमार त्यागी शर्मा, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, सुनील दत्त, मेला प्रबंधक विनोद गोयल, आलोक मित्तल, विजय लुंबा, विधि सलाहकार अमरपाल तेवतिया, संयोजक देवेंद्र गर्ग, डा. आर.के. मित्तल, जितेंद्र रंधावा, ओम प्रकाश भोला, मदनलाल हरित, गोल्डी सहगल, बी.के. अग्रवाल, वीरेंद्र सारस्वत, पंकज भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


