मेरठ में आजादी महोत्सव के तहत विशाल वृक्षारोपण अभियान

मेरठ : आजादी की 75वीं वर्ष गांठ पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत लाल लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ तथा हरीतिमा (एन जी ओ) तथा डेरा सच्चा सौदा के तत्वावधान में आज दिनांक 14/08/22 को मेडिकल कॉलेज के एन जे बी छात्रावास के पीछे, आस पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरीतिमा के अध्यक्ष डॉ तरुण गोयल, सचिव डॉ सुमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री ऋषि मित्तल ने 3000 वृक्षारोपण का संकल्प लिया है।








इसी के क्रम में आज मेडिकल कालेज मेरठ में वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश टोंक छेत्रिय संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम संरक्षक अपने कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ अरुण कुमार, डॉ ललिता चौधरी, डॉ विजय जायसवाल, डॉ संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने अपने हाँथो से वृक्षारोपण किया।