महर्षि दयानंद विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन, बालेश्वर त्यागी बोले – “योग हमारी प्राचीन परंपरा है”

📍 गाजियाबाद | 21 जून 2025, ✍️ लोकल पोस्ट संवाददाता
गाजियाबाद स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ के प्रांगण में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रेमियों, छात्रों, अध्यापकों और समाजसेवियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बालेश्वर त्यागी रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में योग को भारत की गौरवशाली प्राचीन परंपरा बताया। उन्होंने कहा, “जब विश्व के कई हिस्सों में शिक्षा की शुरुआत भी नहीं हुई थी, तब भारतवर्ष में असंख्य गुरुकुल विद्या, योग और आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ा रहे थे। योग न केवल एक व्यायाम है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला और संतुलित जीवन की कुंजी है।”


कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार अरोड़ा ने की, जबकि संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, संयोजक दयानंद शर्मा, और व्यवस्थापक प्रदीप त्यागी की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी बनाया।
योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षकों अशील कुमार, वीना वोहरा, और रेखा गुलाटी द्वारा किया गया। इन अनुभवी प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों से परिचित कराया। प्रतिभागियों ने पूरी तन्मयता से योगाभ्यास कर इस आयोजन का लाभ उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा सेठी और संरक्षक बालेश्वर त्यागी को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने सहभागिता की। योग दिवस के इस आयोजन ने न केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति की जड़ों से भी जोड़ने का काम किया।