भगवान संत शिरोमणि सैन महाराज की मूर्ति का भव्य अनावरण, सैन समाज की एकता की मिसाल बनी विजयनगर

गाज़ियाबाद, 29 जून 2025।
रविवार का दिन गाजियाबाद के विजयनगर सैन चौक के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय की तरह दर्ज हो गया। भारतीय सैन समाज के तत्वावधान में भगवान संत शिरोमणि सैन महाराज जी की नई मूर्ति का भव्य अनावरण बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद माननीय अतुल गर्ग एवं गाज़ियाबाद शहर विधायक माननीय संजीव शर्मा ने मूर्ति का उद्घाटन अपने कर कमलों से किया।
समर्पण, एकता और गौरव का अद्भुत संगम
कार्यक्रम में गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर से भी सैकड़ों सैन बंधु उपस्थित हुए और पूरे आयोजन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी। यह आयोजन केवल एक मूर्ति अनावरण नहीं था, बल्कि समाज की एकजुटता, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त प्रदर्शन भी था।
मुख्य अतिथियों के विचार
सांसद अतुल गर्ग ने कहा:
“संत शिरोमणि सैन केवल सैन समाज के नहीं, बल्कि पूरे समाज के आदर्श और पूज्य संत हैं। मैंने विजयनगर में सैन चौक को स्थापित करने में समाज की मांग पर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज यह देखकर गर्व होता है कि यह स्थान एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।”
विधायक संजीव शर्मा ने कहा:
“खंडित मूर्ति की पुनः स्थापना केवल समाज की आस्था नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की गरिमा का विषय है। मैं आश्वस्त करता हूं कि सैन चौक का सुंदर सौंदर्यीकरण, लाइटिंग और CCTV कैमरों की व्यवस्था जल्द पूरी की जाएगी।”
श्रद्धा और सेवा के साथ भंडारा
कार्यक्रम के दौरान एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें यह दर्शा रही थीं कि कार्यक्रम सिर्फ एक समाज तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समरसता और सामाजिक सौहार्द का संदेश भी दे रहा था।
विशिष्ट अतिथि और आयोजक मंडल
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सैन समाज के जिला अध्यक्ष चमन सिंह सैन की अगुवाई में हुआ। मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
- बाबूलाल सैन (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय सैन समाज)
- सतीश कुमार सैन (राष्ट्रीय सचिव)
- वीर सिंह सैन (राष्ट्रीय महासचिव)
- रघुवर दयाल चंदेल सैन,
- घनश्याम ठाकुर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जन सेवा दल),
- मुकेश ठाकुर, ओमकार तंवर, दिलीप श्रीवास्तव,
- ब्रह्मपाल चंदेला सैन, डॉ. यतेन्द्र सैन, डॉ. हरीश सैन,
- सोनू सैन, सतीश कुमार सैन, बब्बू सैन,
- राज ठाकुर सैन, प्रमोद राजोरिया सैन,
- और समाज के सैकड़ों वरिष्ठ सदस्य।
विजय कुमार सैन, महानगर अध्यक्ष, गाजियाबाद, ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज को उसकी जड़ों से जोड़ने और आने वाली पीढ़ियों में स्वाभिमान, श्रद्धा और सामाजिक समर्पण की भावना भरने का प्रयास है।
विजयनगर में आयोजित यह समारोह केवल धार्मिक श्रद्धा का नहीं, बल्कि समाज की जागरूकता, एकता और सम्मान का प्रतीक बनकर सामने आया है। सैन समाज ने यह स्पष्ट किया है कि वे अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और संतों की विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।