फोर्थ एनसीआर शतरंज टूर्नामेंट में रैना चेस अकादमी के छात्रों ने परचम लहराया

साहिबाबाद: सेंट वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय बहुचर्चित चेस चैंपियनशिप में रैना चेस एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने कौशल का लोहा मनवाया।
अंडर-11 वर्ग में रेयांश मलिक ने सभी प्रतिभागियों के पछाडते हुए अपराजित, विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं विवान वरुण ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। संदर्श पांडे ने शानदार खेलते हुए दसवां स्थान प्राप्त किया और पार्थ ने अपनी संपूर्ण प्रतिभा से पदक जीतकर एकाडमी का नाम रोशन किया। गौरी चौरसिया ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान अर्जित किया।
अंडर-9 वर्ग में देवांश गर्ग,किआन ने पदक जीता, जबकि अपर्णा और मणिकर्णिका ने क्रमशः चौथा और पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया, जो कि उनके निरंतर परिश्रम और लगन का परिणाम है।
अंडर-15 वर्ग में भी अकादमी के खिलाड़ी पीछे नहीं रहे। अर्नव त्यागी और अंश अरोड़ा ने क्रमशः नवां और दसवां स्थान प्राप्त कर एकेडमी की चमक बढ़ाई।
रैना चेस एकेडमी के कोच ऋतुराज सिंह ने बताया कि हमारे “बच्चे निरंतर प्रत्येक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अब हम बच्चों को फिडे रेटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी कठिन अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
रैना एकेडमी के डायरेक्टर दिनेश रैना ने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “यह सफलता खिलाडियों के कठिन परिश्रम और हमारी एकेडमी के मजबूत प्रशिक्षण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ी निरंतर ऊँचाइयों को छू रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम देश को सर्वोत्तम श्रेष्ठ शतरंज खिलाडी दें।जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से साउथ की तरह नार्थ इंडिया में भी चेस की लोकप्रयिता में इजाफा कर सके।



