
हापुड़ में केमिकल फ़ैक्टरी में हादसा। बॉयलर फटने से कई मजदूर झुलसे।कई मज़दूरों के फ़से होने की आशंका
सीएम योगी ने जताया दुःख
धौलाना में यूपीएसआईडीसी एरिया स्थित कोका कोला फैक्ट्री के पास केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत और काफी लोग घायल, घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल गाजियाबाद में भी लाया जा रहा है और जिस की हालत गंभीर है उसको यहां से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया जा रहा है
गाज़ियाबाद : हापुड़ जिले में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बारह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। कई दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। धमाका फैक्ट्री में एक बॉयलर फटने के बाद हुआ और धौलाना में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभावित क्षेत्र में 25 लोग थे।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट में श्रमिकों को चोटें आईं और घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कुछ फैक्ट्रियों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल की गाड़ियों को फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में तीन घंटे का समय लगा।
आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और विस्फोट के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । फैक्ट्री सीएनजी पंप के बगल में स्थित है।





